अभिव्यक्ति ( हिंदी वाद –विवाद समिति ) छात्राओं को वाद –विवाद के माध्यम से समय ,समाज ,देश ,राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के निरंतर परिवर्तित होते परिदृश्य को व्यापक पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती है | वास्तविकता में वाद-विवाद परस्पर संवादात्मक तर्क की एक औपचारिक विधि है । वाद-विवाद, तार्किक तर्क की तुलना में तर्क का एक व्यापक रूप है, जो तथ्यात्मक तर्क से स्थिरता और विषय की गहराई की परख करता है तथा जो सिर्फ वाकपटुता का निरीक्षण नहीं करता है बल्कि वाद-विवाद के माध्यम से संवेदना के नए अवसरों की भी खोज करता है| अभिव्यक्ति ( हिंदी वाद –विवाद समिति ) वर्ष भर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है | इसमें विशेष रूप से प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए सत्र के प्रारंभ में नवागत वाद –विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है | जिससे छात्राओं में प्रारंभ से ही वाद –विवाद प्रतियोगिता के भाग लेने हेतु जागरूकता लाई जा सके | द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राएं व एम.ए .की छात्राओं के लिए भी अलग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है | इनमें से कॉलेज की ही शिक्षक निर्णायक मंडली द्वारा चयनित छात्राओं व कॉलेज की अन्य इच्छुक छात्राओं को अन्तर्महाविद्यालय की वाद –विवाद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के रूप में भेजा जाता है | हमारे महाविद्यालय की छात्राएं प्रत्येक वर्ष अनेक पुरस्कार जीतती रही हैं | छात्राओं ने न केवल महाविद्यालय स्तर पर अपितु अन्तर्महाविद्यालय स्तर पर कमला नेहरु कॉलेज का प्रतिनिधित्व करके बेहतर प्रदर्शन में योगदान दिया है | अन्तर्महाविद्यालय स्तर पर कमला नेहरु कॉलेज में प्रतिवर्ष वाद –विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है | जिसमें विशेषज्ञ निर्णायक मंडली भी आमंत्रित की जाती है | अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थी वाद –विवाद प्रतियोगिता में काफी संख्या में उपस्थित होते रहे हैं | विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए चल- वैजयंती के साथ साथ अन्य पुरस्कार भी प्रतिभागियों को प्रदान किये जाते हैं | वाद –विवाद समिति का उद्देश्य अपनी इस परंपरा को आगे बढ़ाना ही रहेगा जिसमें परंपरागत विचारों की गंभीरता के साथ नए विषयों के मूल्यों को सहेजा जा सके | इस समिति का मुख्य लक्ष्य वाद –विवाद के माध्यम से समाज में बौद्धिक क्षमता को विकसित करना है तथा जीवन मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को भी बनाए रखना है | विद्यार्थियों को चिंतनशील बनाना तथा उनमें सामाजिक ,राजनीतिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से योग्य बनाकर एक समझ उत्पन्न करना है | इस दृष्टि से मानसिक व शैक्षणिक स्तर से कई नई संकल्पनाओं को बढ़ावा दिया जा सकता है | जो समाज के लिए न केवल व्यावहारिक रूप से उपयोगी होगा अपितु ज्ञानार्जन का नया मार्ग भी खोल सकेंगी | वाद-विवाद प्रतियोगिता में विचार-विमर्श के लिए कुछ नियम बनाए जाते हैं, जो एक प्रतियोगी को निर्देशित करते हैं कि वे कैसे वार्तालाप करेंगे और किस निष्कर्ष पर पहुँचेंगे | एक अच्छे वाद-विवाद की सफलता की गुणवत्ता और गहराई उसमें हिस्सा ले रहे प्रतियोगियों के ज्ञान और कौशल के साथ बढ़ जाती है । इसके अतिरिक्त कॉलेज द्वारा अन्य कई वाद –विवाद व आशुभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | आगामी वर्षों में कॉलेज की हिंदी वाद –विवाद समिति का उद्देश्य रहेगा कि अपनी परंपरा को कायम रखते हुए हिंदी वाद –विवाद प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया जाए जिससे वे अपनी भारतीय संस्कृति के मूल्यों को पहचान कर उसका संवर्धन कर सकें
Year | Title |
---|---|
2022 | Report-अभिव्यक्ति |
Faculty Convener: Dr. Seema Maheshwari
Student Convener(s):
Year | Title |
---|---|
2021 | Report-अभिव्यक्ति |
2020 | Report-अभिव्यक्ति |
2019 | Report-अभिव्यक्ति |
2017 | Report-अभिव्यक्ति |