“सृजन” कमला नेहरु की हिंदी सृजनात्मक लेखन समिति है |सृजन का अर्थ है -नव
निर्माण और सृजनात्मकता व्यक्ति की वह योग्यता है जिसके द्वारा वह उन वस्तुओं
या विचारों का उत्पादन करता है ,जो अनिवार्य रूप से नए हों और जिन्हें वह पहले
से नहीं जानता हो | कल्पना ,बोधगम्यता, सम्वेदनशीलता और अभिव्यक्ति की
क्षमता सृजन के लिए अनिवार्य शर्त हैं | सम्वेदनशील मानस ही कल्पना और
बोधगम्यता के माध्यम से एक नवीन सोच को जन्म देता है और बिना सशक्त
अभिव्यक्ति के वह सोच व्यापक जन आन्दोलन को प्रेरित नहीं कर सकती |
इसीलिए “जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि” की उक्ति को सार्थक बनाते हुए
कमला नेहरु कॉलेज की सृजन समिति छात्राओं की सृजनात्मकता को निखारने के
लिए निरंतर प्रयत्नरत है |
देशकाल,राष्ट्र,समाज के निरंतर बदलते परिदृश्य में युवा वर्ग की आवाज को सृजन
समिति एक नया आयाम देती है,जहाँ सभी विधाओं जैसे कहानी,कविता,आलोचना
निबन्ध आदि में छात्राएँ अपनी बात एक व्यापक पटल पर रख सकती हैं |अपने
लेखन के माध्यम से वह समाज के कटु पहलुओं को उजागर कर एक नव समाज को
निर्मित करने का स्वप्न देखतीं हैं |
सृजन ( हिंदी सृजनात्मक लेखन समिति ) अपने उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए
साल में अनेक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करती है | जिसमें नवागत मौलिक
कविता लेखन प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, विधागत रूपांतरण
प्रतियोगिता तथा अंतर्महाविद्यालय मौलिक कविता पाठ प्रतियोगिता आदि हैं |
प्रथम वर्ष से ही छात्राओं को सृजनात्मकता का प्रशिक्षण देने हेतु सृजन समिति
नवागत छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करती है | योग्य व चयनित
छात्राएँ आगे अंतर्महाविद्यालय स्तर पर कमला नेहरु कॉलेज का प्रतिनिधित्व करती
हैं | सृजन समिति छात्राओं को उत्साहित करने के लिए विशेष पुरस्कार के रुप में
“विशम्भरनाथ चल वैजयंती” प्रदान करती है जो अंतर्महाविद्यालय स्तर पर जीतने
वाली टीम को प्रदान की जाती है | छात्राएँ न केवल विद्यालय स्तर पर अपितु
अंतर्महाविद्यालय स्तर पर पुरस्कार जीत कर कमला नेहरु कॉलेज को गोरवान्वित
करती रहीं हैं |
सृजन समिति का उद्देश्य छात्राओं में एक बोद्धिक जनतांत्रिक सोच को निर्मित
करना है | पुरुषसत्तात्मक समाज में स्त्रियों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत
करवाना है, जागरूक व चिन्तनशील व्यक्ति का निर्माण करवाना है जो मूल्य,
अधिकारों,और कर्तव्यों में विभेद कर राष्ट्र निर्माण में अपना योग दे सके | इन्हीं
मूल्यों को स्थापित करते हुए कमला नेहरु कॉलेज कि “सृजन” समिति आगामी
भविष्य में भी क्रियाशील रहेगी |