हिंदी विभाग,कमला नेहरू कॉलेज की एक प्रमुख अकादमिक इकाई है जो त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत हिंदी भाषा,साहित्य,काव्यशास्त्र,नाटक,विचारधारा,आलोचना,इतिहास आदि विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करता हैI वर्तमान सी.बी.सी.एस.कार्यक्रम के अंतर्गत इसके पाठ्यक्रम में हिंदी सिनेमा,पटकथा लेखन,विज्ञापन,हिंदी भाषा शिक्षण,सोशल मीडिया एवं रचनात्मक लेखन जैसे विषयों को भी शामिल किया गया हैI इसके अतिरिक्त हिंदी विभाग उन छात्राओं को भी हिंदी शिक्षण प्रदान करता है जो बी. ए.प्रोग्राम के अंतर्गत हिंदी विषय चुनती हैंI इस समय विभाग में 12 डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त प्राध्यापक हैंI विभाग प्रत्येक सत्र में विशेष व्याख्यान,संगोष्ठियाँ, संकाय विकास कार्यक्रम,तुलसी जयंती कार्यक्रम का आयोजन करता हैI विभाग छात्राओं के समुचित विकास के लिए ‘अभिव्यक्ति’ संस्था द्वारा अद्यतन विषयों पर वाद विवाद और आशु–भाषण प्रतियोगिता एवं ‘ सृजन’ संस्था के अंतर्गत मौलिक रचनात्मक लेखन तथा कविता–पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन करता हैI सत्र में एक बार विभाग छात्राओं के करियर में सहायक विषयों से सम्बंधित विषयों पर एक कार्यशाला का आयोजन करता हैI विभाग ने ‘आयाम’ नामक वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन भी वर्ष 2017 से आरम्भ किया है, जिसका संपादन छात्राएं स्वयं करती हैंI विभाग छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए सत्र में एक बार शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन भी करता हैI यह विभाग छात्राओं के समक्ष पत्रकारिता, अध्यापन, शोध, सृजनात्मक लेखन, पटकथा लेखन ,प्रकाशन, अनुवाद, प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करता हैI विभाग की बहुत सी छात्राएं अध्यापन और मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं, जिनमें से डॉ. तृप्ता शर्मा (प्राध्यापिका, अदिति महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय), डॉ. शारदा भटनागर (प्राध्यापिका, जीजस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय) मोनिका गुप्ता, जसमीत कौर (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) के नाम शामिल हैंI